India defeated host England by seven wickets in High Scoring match at Bristol. This is the six consecutive T20 series win of Team India. Rohit sharma played a brilliant knock of Unbeaten 100 runs. This is the third T20 century of Rohit sharma. He became only two player to hit three centuries in T20 International Cricket. Here is the three big reasons why India won series against England.
इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया ने टी20 सीरीज जीत ली है. भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से करारी शिकस्त दी. ये भारत की लगातार छठी टी20 सीरीज जीत है. बड़े हीरो और भारत की जीत की सबसे बड़ी वजह रोहित शर्मा रहे. पिछले तीन मैचों से रोहित शर्मा फ्लॉप साबित चल रहे थे. लेकिन, इस मैच में अकेले रोहित ने सूद समेत टीम इंडिया को लौटा दिया. रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की. और 56 गेंदों में 100 रन ठोंक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और पांच छक्के निकले. आइये आपको बताते हैं भारत की जीत के तीन सबसे बड़ी मुख्य वजह.